शुभम सिंह और तनुश्री बने मिस्टर एवं मिस फ्रेशर 2025
देहरादून। तुलाज़ इंस्टिट्यूट में फ्रेशर्स पार्टी 2025 के जरिए नए विद्यार्थियों का स्वागत संगीत, नृत्य और रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ किया गया। 21 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम ‘प्रारंभ – द लॉन्च पैड’ का यह भव्य आयोजन प्रतिभा, ऊर्जा और उत्सव से सराबोर रहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा ‘तुलाज़ गॉट टैलेंट’, जिसमें प्रथम वर्ष के छात्रों ने गायन, नृत्य और कविता पाठ जैसी प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें सागर कुमार (बीबीए) विजेता बने, जबकि दिव्यांशी नेगी (बीए जेएमसी) उपविजेता रहीं। इंडक्शन के दौरान उत्साह और ऊर्जा दिखाने वाले छात्रों को मिस्टर एवं मिस इंडक्शन के खिताब से सम्मानित किया गया।
यह खिताब अभिजीत सिंह (बी. टेक सीएसई) और निहारिका शर्मा (बीबीए) को मिला। सीनियर छात्रों ने भी अपने जूनियर्स के लिए विशेष प्रस्तुतियाँ दीं। वहीं मिस्टर एवं मिस फ्रेशर का ताज शुभम सिंह (बीबीए) और तनुश्री (बी. टेक सीएसई) को पहनाया गया।कार्यक्रम में डॉ. शैलेंद्र कुमार तिवारी (निदेशक, तुलाज़ इंस्टिट्यूट), डॉ. दीपक नंदा (निदेशक, तुलाज़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ार्मेसी), डॉ. निशांत सक्सेना (अतिरिक्त निदेशक), डॉ. विजय कुमार उपाध्याय (रजिस्ट्रार), और डॉ. संजय शर्मा (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) सहित विभिन्न विभागाध्यक्षों और संकाय सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कर छात्रों को बधाई दी।
कार्यक्रम का समापन डीजे नाईट के साथ हुआ, जहां छात्र-छात्राओं ने नृत्य कर, मेलजोल बढ़ाया और अपने कॉलेज जीवन की पहली यादगार शाम को संजो लिया।