Dehradun : निदेशालय ननूरखेड़ा देहरादून में अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर एल टी चयनित अभ्यर्थियों का धरना आज बरसात में 124वें दिन भी जारी रहा,अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार हाइकोर्ट से उनकी नियुक्ति प्रक्रिया बहाल करवाकर उन्हें शीघ्र नियुक्ति दें,ज्ञात हो कि ये अभ्यर्थी 16 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। हाइकोर्ट में कल 18 अगस्त और 20 अगस्त को एल.टी. मामले को लेकर सुनवाई होनी है अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार महाधिवक्ता से मजबूत पैरवी करवाकर उनकी नियुक्ति प्रक्रिया बहाल करवाएं। धरना देने वालों में जगदीश रावत,गुरुदेव राणा,रोहित,शैलेन्द्र,विमल,संदीप चौहान,संदीप उनियाल, सौरभ जयाड़ा,रीना,राधा,मीना, ममता रमोला,रिद्धि,शोभा आदि मौजूद रहे।