Dehradun : वरिष्ठ समाजसेवी एवं पशु प्रेमी रोशन राणा ने बताया की उनके मित्र विशाल खेड़ा जी ने फोन करके बताया की उनकी दुकान के पास एक सफेद रंग का उल्लू घायल अवस्था में पड़ा है जो कि एक संरक्षित प्रजाति का पक्छी है तो रोशन राणा ने तुरंत वन विभाग से संपर्क किया और उसे रेस्क्यू कर वन रक्षक टीम के अरशद खान को सौंप दिया जिसे डियर पार्क में इलाज हेतु भेज दिया गया है, जो कि आज एक जागरूक नागरिक विशाल खेड़ा जी की वजह से एक बहुमूल्य संरक्षित जीव जीवन दान मिला है