उत्तर प्रदेश : इस रक्षाबंधन पर, अलख पांडेय, शिक्षक एवं फ़िज़िक्सवाला के फ़ाउंडर और सीईओ, ने उत्तर प्रदेश के अनूपशहर स्थित पर्दादा-परदादी एजुकेशनल सोसाइटी का दौरा किया, जहाँ उन्होंने इस नॉन-प्रॉफ़िट स्कूल की छात्राओं के साथ एक विशेष उत्सव मनाया।
कक्षा 1 से 12 तक पढ़ने वाली लगभग 4,000 छात्राओं में से 1,000 से अधिक इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। इनमें से काफ़ी छात्राओं ने अपने हाथों से बनाई हुई राखियाँ बांधकर अलख सर के प्रति अपना स्नेह और सम्मान व्यक्त किया, जबकि बाकी छात्राएं उनसे कैंपस टूर के दौरान मिलीं।
सौहार्दपूर्ण बातचीत में छात्राओं ने अपने सपनों को साझा किया—कोई IAS बनना चाहती थी, कोई डॉक्टर, इंजीनियर या कोडर। अलख सर ने सभी को उनके लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए मार्गदर्शन और प्रोत्साहन दिया।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण अंदाज़ में हुआ, जब छात्राओं ने एक छोटी परफ़ॉर्मेंस दी, जिसमें उनके खेल और सांस्कृतिक कौशल प्रदर्शित हुए—बास्केटबॉल ड्रिल्स से लेकर कराटे के प्रदर्शन और अन्य प्रस्तुतियों तक।