- रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनी “निवाला प्यार का” की वर्षगांठ
- डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दिखाई गई अदिति शर्मा की स्ट्रगल
देहरादून। निवाला प्यार की वर्षगांठ आज बहुत ही धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रमों के बीच रिस्पना पुल स्थित संस्कृति विभाग के सभागार में मनाई गई। इस मौके पर अदिति शर्मा जो की एक ट्रांसजेंडर है और निवाला प्यार का फूड ट्रक चलाती हैं के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज की गई । इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मेयर सौरभ थपलियाल मौजूद रहे।
मेयर सौरभ थपलियाल ने अदिति शर्मा के संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि निगम की ओर से अदिति और अदिति जैसे उनके अन्य भाई बहनों को भी पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। यदि वे स्वावलंबी बनने के लिए निगम की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता चाहते हैं तो उनको हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेशनल वाइस प्रेसिडेंट नेहा जोशी राज्य मंत्री संस्कृति विभाग मधु भट्ट राज्य मंत्री विनोद उनियाल पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद ने भी अपने विचार व्यक्त कर कार्यक्रम की सराहना की एवं अदिति शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत हिंदू रक्षा दल के संस्थापक महंत स्वामी अनुपम नंद गिरि एवं हिंदू रक्षा दल के धर्म प्रचारक स्वामी शिव ओम बाबा ने मंत्र उच्चारण कर दीप प्रज्वलित करवा कराई। सभी सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर ज्योति ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके पश्चात् एक डॉक्यूमेंट्री का भी विमोचन किया गया । डॉक्यूमेंट्री बनाने में फिल्म डायरेक्टर अनिल वोहरा क्रिएटिव डायरेक्टर धीरज दुआ एक्ट्रेस जुनकी बेगम प्रोडक्शन कंट्रोलर डॉक्टर जितेंद्र सिंह अमित कपूर आदि का बहुत सहयोग रहा। उन्होंने डॉक्यूमेंट्री बनाने के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया। इस मौके पर डीन एवं प्रोवाइस चांसलर उत्तरांचल यूनिवर्सिटी डॉक्टर राजेश बहुगुणा, सोशल जस्टिस फाऊंडेशन की फाउंडर डॉ आशा लाल , मधु मरवा पार्षद केदारपुर दर्शन लाल बिंजुला, जगदंबा नौटियाल, विजय भट्ट , पूर्व मंडल अध्यक्ष, पार्षद बंजारावाला रुचि रावत, जयवीर रावत, एडवोकेट आकाश वर्मा , डॉ जितेंद्र सिंह कुलदीप राणा दीपा जोशी सरिता लिंगवाल लता सेनीवाल आकाशवाणी से भारतीय आनंद एवं मधु दानू सहित अजय पानीवाली बहन बिष्ट डिंपल चौधरी देवयानी सुमन लता विजयवाणी की फाउंडर प्राची चंद्र आचार्य वर्षा माटा ललिता कोटिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में पारस कुमार का विशेष सहयोग रहा वन संचालन में तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक प्रिया गुलाटी का सहयोग रहा इस मौके पर अदिति शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।