भरतपुर। राजस्थान में दौसा के बांदीकुई में बोरवेल के पास हुए गड्ढे में करीब 17 घंटे से फंसी दो साल की मासूम को राष्ट्रीय आपदा राहत टीम (एनडीआरएफ) ने सुरंग खोदकर बचा लिया। बुधवार शाम पांच बजे गड्ढे में गिरी बालिका नीरू गुर्जर को गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सुरक्षित बाहर निकाला गया। बच्ची को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमों ने लगातार 12 घंटे तक खुदाई की थी। इसके बाद आज सुबह एक पाइप के जरिए टीमें बच्ची तक पहुंची थीं। नीरू गुर्जर को जैसे ही टीमों ने बाहर निकाला पूरा एरिया वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। मासूम को बांदीकुई हॉस्पिटल ले जाया गया है। उसकी हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है।