नई दिल्ली । देश के कई हिस्सों में बारिश से स्थिति बदततर हो गई हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार 27 जुलाई को 17 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के बीच महाराष्ट्र के नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला आवासीय इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। शाहबाज गांव में सुबह 4.50 बजे हुई इस घटना के बाद दो घायलों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि इमारत में दरारें देखने के बाद 52 अन्य निवासियों को समय रहते बाहर नहीं निकाला जाता तो यह त्रासदी और बड़ी हो सकती थी। उधर, गुजरात के भी कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं।
2700 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। बाढ़ प्रभावित इलाकों में 2200 लोग नवसारी और 500 लोग तापी जिले के हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश से यमुनोत्री धाम के दोनों गर्मकुंडों में मलबा भर गया है। उत्तराखंड के टिहरी जिले में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। जिला में भारी बारिश ने घनसाली के तौली गांव में जमकर कहर बरपाया है, जहां एक घर पर मलबा गिरने से मां और बेटी की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दोनों शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौसम विभाग ने 27 जुलाई को देहरादून जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।