चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
जोशीमठ से करीब 12 किलोमीटर पहले गुलाबकोटी में एक डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं स्कूटी में सवार मृतका के पति पर हल्की चोटें आई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम करीब 5:30 बजे बद्रीनाथ हाईवे पर गुलाबकोटी में रविग्राम जोशीमठ के सुधीर बिष्ट अपनी पत्नी ललिता उम्र 28 वर्ष के साथ जो सीमेंट की तरफ जा रहे थे,गुलाब कोटी में आगे से जा रहे डंपर को ओवरटेक करते वक्त स्कूटी सवार ललिता अचानक डंपर के नीचे आ गई। डंपर ललिता को घसीटते हुए काफी आगे चला गया,जिससे वहीं पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएससी जोतिर्मठ भिजवा दिया है। वही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और बद्रीनाथ की यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रि भी मौके पर जमा हो गये। वहीं जोशीमठ थाना पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई है।
डम्फर की चपेट में आने से युवती की हुई मौत,पुलिस ने डम्फर चालक को किया गिरफ्तार

Leave a comment
Leave a comment