देहरादून। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में एसएसबी के अपर उपनिरीक्षक के बेटे ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर एक चाकू भी बरामद हुआ है। जबकि, उसके शरीर पर कई गहरे घाव के निशान हैं। परिजनों को जानकारी मिलते ही वे उसे तत्काल अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया, फिर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के विद्या विहार फेस 2 में रहने वाले अनिल सिंह (उम्र 23 वर्ष) ने गुरुवार यानी 12 सितंबर को अपने अपार्टमेंट की पार्किंग में आत्महत्या कर ली। उसके भाई भूपेंद्र सिंह और अन्य परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अनिल के शरीर पर चाकू के गहरे घाव थे और उसका पूरा शरीर खून से सना हुआ था।
परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और सूचना मिलते ही पटेलनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही घटनास्थल की जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के दौरान घटनास्थल से चाकू भी बरामद हुआ। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखा गया। फिर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।
पुलिस की जांच में पता चला है कि अनिल सिंह पिछले 2 सालों से मानसिक बीमारी से पीड़ित था। वो बी फार्मा का छात्र था, लेकिन कॉलेज नहीं जा रहा था। वो अपने भाई और मां के साथ घर पर ही रहता था। अक्सर असामान्य व्यवहार करने लगता था। वो पिछले 5 दिनों से खौफनाक कदम उठाने की बात कर रहा था, लेकिन उसकी बातों पर गौर नहीं किया गया।
मृतक अनिल के पिता हीरा सिंह छत्तीसगढ़ में एसएसबी में एएसआई के पद पर तैनात हैं। उनका परिवार मूल रूप से पिथौरागढ़ का निवासी है। बताया जा रहा है कि युवक ने एक सोशल मीडिया साइट पर वीडियो देखा। जिसके बाद उसने खौफनाक कदम उठाया। उसके शरीर पर 20 से ज्यादा घाव मिले हैं। हालांकि, इस दौरान वो चिल्लाया नहीं और खून बहता देख परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे।
आज परिजनों की मौजूदगी में शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस की ओर से घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
– चंद्रभान अधिकारी, पटेलनगर कोतवाली प्रभारी