चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
आयुक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा.आर. राजेश कुमार और अपर आयुक्त खाद्य सरंक्षा एवं औषधि प्रशासन ताजबर सिंह के निर्देश पर गठित हार्दिक भट्ट औषधि निरीक्षक चमोली एवं अमित आज़ाद औषधि निरीक्षक रुद्रप्रयाग की संयुक्त टीम ने जनपद चमोली के पोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दवा दुकानों पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान विभिन्न दवा दुकानों का औचक निरिक्षण किया गया जिसमें औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के प्रावधानों का अनुपालन औऱ सम्बंधित दस्तावजो की गहनता से जाँच की गयी। जाँच में जिन जिन दुकानों में खामियाँ पायी गयी हैं उन दवा कारोबारियों तो जल्दी से जल्दी खामियाँ सुधारने के निर्देश टीम द्वारा दिए गये साथ से रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारीयों को आवश्यक कार्यवाही प्रेषित कर दी गयी है। औषधि निरीक्षको ने प्रत्येक प्रतिष्ठान में सी. सी. टीवी कैमरा लगाने, फार्मासिस्ट की अनिवार्य रूप से उपलब्धता औऱ एक्सपायर दवा को समय समय पर सही स्टॉक से पृथक करने औऱ दवाओं का सही रख रखाव कर भंडारण करें,के निर्देश दिए। जिन दुकानों में गंदगी पायी गयी उस पर टीम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया।
टीम ने बताया कि किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा लापरवाही बर्तने वाले दवा दुकानदारों के खिलाफ औषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के प्रावधानों के अनुरूप कठोर कार्रवाही अमल में लायी जा सकती है साथ है टीम ने जोर दिया की किसी भी तरह की मनः प्रभावी औऱ अन्य दवाओं का विक्रय के लिए डॉक्टर का पर्चा होना आवश्यक है। अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाही की जाएगी और टीम ने बताया इस तरह की कार्रवाही आगे भी जारी रहेगी।
चमोली जिले के पोखरी में दवा की दुकानों पर की गई छापेमारी

Leave a comment
Leave a comment