ऋषिकेश । ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही पैसेंजर ट्रेन में चढ़ते समय ड्यूटीरत टीटी (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर)का पैर फिसल गया। हादसे में टीटी का पैर क्षतिग्रस्त हो गया और सिर पर भी गंभीर चोट आई। गंभीर हालत में टीटी को एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने टीटी का पैर काट दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से हरिद्वार जा रही पैसेंजर ट्रेन में ड्यूटी करने पहुंचे टीटी सरीन कुमार ट्रेन में चढ़ने लगे, तभी अचानक उनका पैर फिसला और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गए। जब तक स्टेशन पर मौजूद रेलवे के अधिकारी कुछ कर पाते, तब तक ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली थी। किसी तरह ट्रेन को स्टेशन मास्टर ने रुकवाया और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे टीटी को बाहर निकला। हादसे में टीटी सरीन कुमार का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उनके माथे पर भी चोट आई। आनन-फानन में रेलवे के कर्मचारियों ने टीटी सरीन कुमार को उपचार के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उनका पैर काट दिया है।
ऋषिकेश जीआरपी चौकी प्रभारी आनंद गिरी गोस्वामी ने बताया कि आज सुबह पैसेंजर की चपेट में टीटी सरीन आ गए थे। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद तत्काल उनको 108 के माध्यम से एम्स भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। साथ ही उनके परिजन भी मौके पर मौजूद हैं।
प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसा टीटी, कटा पैर

Leave a comment
Leave a comment