रुद्रपुर । बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम से उत्तराखंड में बीजेपी विधायकों को फोन कर उन्हें मंत्री बनाने का ऑफर देकर ठगी करने के प्रयास का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने तीसरे मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले हरिद्वार और उधम सिंह नगर पुलिस गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। तीसरे आरोपी को भी रुद्रपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने दिल्ली से पकड़ा है।
बता दें कि बीती 16 फरवरी को रुद्रपुर से बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने कोतवाली में इस केस को लेकर तहरीर दी थी। अभिषेक मिश्रा ने अपनी तहरीर में बताया कि 13 फरवरी को विधायक शिव अरोड़ा को अज्ञात नंबर से कॉल किया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री का बेटा जय शाह बताया था।
आरोपों को मुताबिक आरोपी ने विधायक शिव अरोड़ा को बताया कि उत्तराखंड में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। लिस्ट में आपका नाम भी आया हुआ है। आपका मंत्री बनना तय है। हालांकि इसके एवज में आपको तीन करोड़ रुपए देने होगे। अभिषेक मिश्रा की तहरीर में मुताबिक विधायक शिव अरोड़ा को आरोपी की बातों को पर कुछ शक हुआ। इसीलिए उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस की है। पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। बता दें कि विधायक शिव अरोड़ा के अलावा इसी तरह की कॉल हरिद्वार जिले के रानीपुर विधायक आदेश चौहान और नैनीताल विधायक सरीता आर्य को भी आया था। वहां भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
उत्तराखंड में बीजेपी विधायकों को ठगने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ा

Leave a comment
Leave a comment