हरिद्वार। आईपीएस केवल खुराना का सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन के बाद सोमवार को ही हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित शमशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ आईपीएस केवल खुराना का अंतिम संस्कार किया गया। केवल खुराना के छोटे भाई विवेक खुराना ने उन्हें को मुखाग्नि दी। आईपीएस केवल खुराना के अंतिम संस्कार के मौके पर उनके पिता, दोनों बहनों सहित उनके अन्य परिजनों के अलावा उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी दीपम सेठ सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे। बता दें आईपीएस केवल खुराना लंबे समय से बीमार चल रहे थे । दिल्ली के मैक्स में उनका उपचार चल रहा था। जहां उनका निधन हो गया। आईपीएस केवल खुराना के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है। केवल खुराना 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उनकी छवि एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी की थी। केवल खुराना ने प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग जिम्मेदारियां निभाई। उन्होंने राज्य में सबसे अहम पदों पर रहते हुए अपनी अलग पहचान बनाई।