ओलंपस हाई में आयोजित हुआ इन्वेस्टिचर समारोह
देहरादून । ओलंपस हाई स्कूल में इन्वेस्टिचर समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नव-नियुक्त स्टूडेंट काउंसिल के नेतृत्व, समर्पण और प्रतिबद्धता को सम्मानित किया गया। यह समारोह स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल गीत से हुई, जिसके बाद प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने स्कूल में नेतृत्व क्षमता के विकास के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, “सच्चा नेतृत्व पद पाने से नहीं, बल्कि अपने कार्यों और मूल्यों से होता है। नेतृत्व वह बदलाव है जिसे आप दुनिया में देखना चाहते हैं।
इसके बाद एक विशेष क्षण में छात्रों के माता-पिता को मंच पर आमंत्रित किया गया, जो यह दर्शाता है कि हर युवा नेता के पीछे एक मजबूत सहारा मौजूद होता है। इसके पश्चात बैज समारोह आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों को उनके पदानुसार बैज पहनाए गए। ओजस भारती को हेड बॉय और आहाना मल्ला को हेड गर्ल नियुक्त किया गया। गौरव पोखरियाल और सौम्या अग्रवाल को क्रमशः वाइस हेड बॉय और वाइस हेड गर्ल बनाया गया।
प्रध्युम्न थपलियाल और वैष्णवी नौटियाल को स्पोर्ट्स कैप्टन नियुक्त किया गया। स्कूल के चारों हाउस के छात्र नेताओं की घोषणा भी की गई, जिनमें साम हाउस से अनामिका सैनी और प्रांजुल शर्मा, अथर्वा हाउस से आस्था रावत और एकजोत सिंह राठौर, रिग हाउस से श्रुति धिमान और मयंक पुंडीर, तथा यजुर हाउस से तन्वी सजवान और आरुष भट्ट शामिल थे। इसके अलावा विभिन्न विभागों के प्रमुखों की भी घोषणा की गई। हरषिता को एडिटोरियल टीम लीडर, काव्या कश्यप को डिसिप्लिन टीम की प्रमुख और हेमंत सैनी को कल्चरल टीम लीडर नियुक्त किया गया। समारोह का एक और महत्वपूर्ण भाग था शपथ ग्रहण समारोह, जिसका नेतृत्व स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला ने किया। हर छात्र प्रतिनिधि ने ईमानदारी, साहस और समर्पण के साथ स्कूल समुदाय की सेवा करने की शपथ ली। अपने धन्यवाद ज्ञापन में डॉ. मल्ला ने कहा, नेतृत्व की शुरुआत आत्म-अनुशासन से होती है। आज जो बैज आप पहन रहे हैं, वह केवल एक पद का प्रतीक नहीं, बल्कि सेवा, विनम्रता और साहस की याद दिलाने वाला प्रतीक है। मुझे आप सभी पर गर्व है और मैं विश्वास करता हूँ कि आप अपने कार्यों से दूसरों को प्रेरित करेंगे।