देहरादून। उत्तराखंड प्रीमीयर लीग (यूपीएल) के आखिरी दिन पुरुष वर्ग का खिताबी मुकाबला नैनीताल एसजी पाइपर्स और ऊधमसिंह नगर इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। मैच को रोचक बनाने के लिए पैराग्लाइडिंग से टॉस के लिए सिक्का लाया गया।
खिताबी मुकाबले से पहले गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और पांडवाज ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों में जोश भर दिया। पहले नेगी दा ने अपने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया तो वहीं इसके बाद पांडवाज ग्रुप ने अपनी लाइव प्रस्तुति से दर्शकों को नाचने में मजबूर कर दिया। आलम यह रहा कि स्टेडियम के हर कोने से बस एक ही आवाज आ रही थी वंस मोर…।
नैनीताल एसजी पाइपर्स और यूएस नगर इंडियंस के बीच खिताबी मुकाबला शुरू
Leave a comment
Leave a comment