मेरठ/मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश में कांवड़ रूट पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) तैनात की गई है। लखनऊ से एटीएस कमांडो बख्तरबंद गाडिय़ों से शनिवार दोपहर मुजफ्फरनगर पहुंचे। उन्होंने कांवड़ रूट पर सिक्योरिटी व्यवस्था को जांचा-परखा। स्थानीय खुफिया विभाग भी ड्रोन कैमरे से कांवड़ रूट की निगरानी कर रहा है। मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि हरिद्वार से करीब 5 करोड़ कांवडि़ए जल उठाते हैं।
करीब अढ़ाई करोड़ कांवडि़ए मुजफ्फरनगर होकर जाते हैं। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी से कांवडि़ए शहर के शिव चौक में परिक्रमा करके आगे बढ़ते हैं। इस बार कांवड़ यात्रा सेंसिटिव है, लिहाजा किसी भी हमले की आशंका के चलते कमांडो तैनात किए हैं। उधर, भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है।
कांवड़ रूट पर एटीएस तैनात, ड्रोन से निगरानी
Leave a comment
Leave a comment