चित्रकूट। कर्वी कोतवाली अंतर्गत सिद्धपुर गांव में आग लगने से पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। भूपेश द्विवेदी ने बताया कि महिला की हालत ज्यादा गंभीर है। मुख्यालय से करीब 4 किमी दूर सिद्धपुर गांव में मंगलवार को आग लगने के कारण हड़कंप मच गया। यहां सिद्धपुर गांव में रहने वाले अनुसूचित जाति के शिवशरण (30 वर्ष) पुत्र हनुमान के घर से धुआं और आग की लपटें उठती दिखीं। आग की लपटे देखकर जब गांव के लोग वहां पहुंचे तो पता लगा कि आग के कारण शिवशरण और उनकी पत्नी उर्मिला (28 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गए। किसी गांव वाले ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया। सीएमओ डॉ। भूपेश द्विवेदी ने कहा कि आग से उर्मिला 90 फीसदी और शिवशरण 60 फीसदी झुलस गये। दोनों की हालत बेहद नाजुक है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों के शरीर से केरोसिन की गंध आ रही थी। वहीं ग्रामीण गंगा प्रसाद प्रजापति ने कहा कि दूध उबालने के दौरान चिंगारी उठगी। उससे कच्चे घर में आग लग गयी। अग्निकांड के समय पति-पत्नी सो रहे थे। आग की लपटों से आसपास के घरों को भी नुकसान हुआ। शिवशरण-उर्मिला के दो बेटे और दो बेटियां हैं।