लखनऊ : अंबाला मंडल के शम्भू स्टेशन पर पिछले 15 दिनों से किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों की चाल बिगड़ गई है। आलम यह है कि 100 से ज्यादा ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं, जिससे ट्रेनें घंटों देरी का शिकार हो रही हैं। ऐसे में ट्रेनों के पहुंचने से लेकर ट्रेनों के इंतजार में यात्री रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर परेशान हो रहे हैं। जम्मू, अमृतसर रेलखंड से लखनऊ मंडल में आने वाले ट्रेनों के सबसे ज्यादा रूट बदले गए हैं। इससे रेल यात्रियों का सफर मुश्किल हो गया है।
बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
- जम्मूतवी से 30 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन संख्या 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला के रास्ते चलेगी।
- जयनगर से 30 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 14649 जयनगर-अमृतसर सरयु-यमुना एक्सप्रेस अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा जं।-सरहिन्द-सानेहवाल के रास्ते संचालित होगी।
- अमृतसर से एक मई को चलने वाली ट्रेन नंबर 14650 अमृतसर-जयनगर सरयु-यमुना एक्सप्रेस सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला के रास्ते रवाना होगी।
- अमृतसर से 30 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस सानेह वाल-चंडीगढ़-अंबाला के रास्ते चलेगी।
- कामाख्या से एक मई को चलने वाली 15656 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अंबाला-चंडीगढ़-सानेह वाल के रास्ते चलेगी।
- अमृतसर से एक मई को चलने वाली 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस लुधियाना-धूरी जं।-जाखल के रास्ते आगे जाएगी।
- अमृतसर से एक मई को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस लुधियाना-धूरी जं।-जाखल के रास्ते चलेगी।
- सहरसा से एक मई को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस जाखल-धूरी जं।-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी।
अंबाला मंडल के शम्भू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण 30 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन नंबर 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला तक चलेगी। यह ट्रेन वापसी में अमृतसर से 30 अप्रैल, एक, दो मई को चलने वाली ट्रेन नंबर 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अंबाला से चलाई जायेगी। उत्तर रेलवे के लुधियाना स्टेशन पर ब्लॉक दिये जाने के कारण तीन ट्रेनों का अस्थाई ठहराव लुधियाना के स्थान पर ढंडारीकलां स्टेशन पर 14 जुलाई तक किया जाएगा। इनमें ट्रेन नंबर 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 15 जुलाई तक ढंडारीकलां पर ठहरेंगी। रेलवे प्रशासन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक फेरे के लिए 29 अप्रैल को दरभंगा से नई दिल्ली वाया ऐशबाग अनारक्षित ट्रेन चलाने जा रहा है। ट्रेन नंबर 04065 दरभंगा से 29 अप्रैल को रात 8।30 बजे चलकर दूसरे दिन 30 अप्रैल को सुबह ऐशबाग से 10।45 बजे पहुंचकर नई दिल्ली रात आठ बजे पहुंचेगी।