हल्द्वानी/रुड़की । उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर के साथ ही आगजनी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। आज सुबह की देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में भीषण अग्निकांड हुआ। जिसमें 20 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इससे पहले बीते रोज ऋषिकेश में हुये अग्निकांड में टेंट का गोदाम जलकर राख हो गया है। इसके बाद अब हल्द्वानी और रुड़की से आग लगने की खबरें सामनें आई हैं। हल्द्वानी में हुये भीषण अग्निकांड में ब्यूटी पार्लर जलकर राख हो गया। रुड़की में भी एक मकान में आग लग गई। जिससे स्कूटी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर में भगवती मंदिर के पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी भीषण आग लग गई। जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है इंदिरा नगर द्वितीय बिंदुखत्ता निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका बबीता लोहनी ब्यूटी पार्लर की दुकान है। आज दुकान बंद करके वह अपने घर को चली गई। आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना ब्यूटी पार्लर संचालक को दी। आग से अंदर रखा सारा सामान जिसमें पार्लर की मशीनें, कुर्सियां, ड्रेसिंग, शीशा, कॉस्मेटिक का सारा सामान, इनवर्टर पंखे और लाइटें आदि सब जलकर राख हो चुके हैं। फिलहाल, आग से नुकसान का राजस्व विभाग की टीम आकलन कर रही है।
हरिद्वार के रुड़की में एक घर मे अचानक आग लग गई। घर में धुआँ उठता देख परिवार के लोग आनन-फ़ानन मे घर से बाहर की ओर दौड़ पड़े। आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में घर में रखी स्कूटी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की वजह शॉर्ट शर्किट बताई जा रही है।
#Haldwani में आग लगने से ब्यूटी पार्लर जलकर राख

Leave a comment
Leave a comment