आगरा। कार के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई जिसमें तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार यह शनिवार देर रात की है जबकि इसकी जानकारी पुलिस द्वारा रविवार को दी गई। उन्होंने बताया कि वे लोग शनिवार देर रात ग्रेटर नोएडा से बिहार के देवरिया जा रहे थे, तभी एत्मादपुर थाना सीमा के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर कुबेरपुर मोड़ के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसकी रफ्तार काफी तेज थी।
एसीपी सुकन्या शर्मा ने कहा, आगरा में तेज रफ्तार कार पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। कार चालक नशे में था। उन्होंने कहा, घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।
#Road Accident में पांच लोगों की मौत

Leave a comment
Leave a comment