लेबनान। दक्षिणी लेबनान में स्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने एक इजरायली ड्रोन को मार गिराया है। हाल की लड़ाई के दौरान हिजबुल्लाह ने पहली बार ऐसा दावा किया है। हिज्बुल्लाह ने कहा कि हमने रविवार को ड्रोन को इजरायली सीमा से लगभग 5 किमी दूर खियाम के ऊपर गिरा दिया। हिज्बुल्लाह ने कहा कि उसने अब तक 42 प्वॉइंट्स से 84 हमले किए हैं। सात अक्तूबर को शुरू हुए संघर्ष के बाद अब तक उसके 46 लड़ाके मारे गए हैं जबकि 43 घायल हुए हैं। हालांकि हिज्बुल्लाह के इस दावे को लेकर इजरायल की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।