तमिलनाडु: चेन्नई में बुधवार को एक भयानक घटना देखने को मिली जहाँ राज्यपाल आर एन रवि के भवन के मुख्य द्वार पर एक युवक ने पेट्रोल बम फेंक दिया। राजभवन पर हुई इस घटना ने सभी को चौंका कर रख दिया है। आरोपी युवक ने पेट्रोल बम फेंक कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने तुरंत ही उसे हिरासत में ले लिया। अब इस घटना पर भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। राजभवन पर पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना पर भाजपा नेता अन्नामलाई ने तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधा है। अन्नामलाई ने कहा कि आज राजभवन पर पेट्रोल बम फेंका गया, यह तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है।
चेन्नई में राजभवन के बाहर पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना के बारे में पुलिस का भी बयान सामने आ गया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और कोई नुकसान भी नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक, पेट्रोल बम का आरोपी की अपेक्षा के अनुरूप कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। पुलिस ने राजभवन पर पेट्रोल बम फेंकने वाले आरोपी करुक्का विनोद को हिरासत में ले लिया है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विनोद को साल 2022 में चेन्नई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंकने के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को तीन दिन पहले ही रिहा किया गया था। पुलिस इस घटना का मकसद जानने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है।