प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार के दिन देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पिथौरगढ़ में पार्वतीकुंड में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने आदि-कैलाश की भी पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने इस दौरान गुंजी गांव का भी दौरा किया और भारतीय सेना के जवानों के साथ ही साथ स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। पीएम मोदी उत्तराखंड में एकदिवसीय यात्रा पर आए हुए हैं। पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ में कुछ विकास परियोजनाओं की आधारशिला का भी उद्घाटन किया।
इस दौरान पीएम मोदी कौशल दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह दशक उत्तराखंड का है। उत्तराखंड विकास की नई संभावनाओं तक पहुंचेगा और उसी मकसद के साथ हमारी सरकार काम कर रही है। पीएम मोदी ने इस दौरान 4000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हाल ही में लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देना का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। सभी के आशीर्वाद से जो काम वर्षों से रुका हुआ था, आपके बेटे ऐसा करने में सक्षम हैं। आज भारत सफलता और विकास की नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर रहा है।
Nice work