देहरादून: लगातार सफाई व्यवस्था पर मेयर सौरभ थपलियाल ने फोकस किया हुआ है। वार्डों के निरीक्षण के क्रम में मेयर ने गुरुवार को हरिद्वार बाईपास कारगी में कूड़े के मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाओं का बारीकी आंकलन किया।
कर्मचारियों की मौजूदगी को भी देखा , मेयर सौरभ ने यहां तैनात कर्मचारियों को सिस्टम के तहत काम करने के निर्देश दिए।
गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे मेयर सौरभ थपलियाल कारगी ट्रांसफर स्टेशन में पहुंचे। मेयर ने यहां तैनात कंपनी के कर्मियों से पूछा कि मशीनें को लेकर किसी तरह की समस्या तो नहीं है। मेयर ने कर्मियों से ये भी पूछा कि वार्डों से ट्रांसफर स्टेशन पर कूड़ा क्या समय पर आ रहा है।
कर्मियों ने बताया कि कूड़ा समय पर यहां आ रहा है। मेयर ने मौके पर कार्मिकों को कहा कि प्लांट में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए यहां कार्य तिर्वगति से होने चाहिए साथ ही किसी भी तरह की समस्या आती है तो तत्काल नगर निगम को सूचित करें।
मेयर ने कार्मिकों से कहा कि ट्रांसफर स्टेशन में शहर भर का कूड़ा आता है और इस समय बरसात का मौसम भी हैं,इसलिए यहां काम कर रहे कर्मी मास्क जरूर लगाए। मेयर ने कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया को काफी देर देखा साथ ही मेयर ने कर्मियों को आगामी स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी।