पिथौरागढ़ । उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में बारिश से हाहाकर मचा हुआ है। चंपावत के बाद पिथौरागढ़ से भी बादल फटने की घटना सामने आई है। पिथौरागढ़ जिले में बिसाड़ इलाके के गढ़कोट गांव में बादल फटा है। बादल फटने के बाद पहाड़ी से आया मलबा एक घर में घुस गया, जिससे घर में मौजूद महिला और चार मवेशियों की मौत हो गई। वहीं महिला के बेटे-बहु और पोते ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी मिलते ही पिथौरागढ़ पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और राहव व बचाव के कार्यों में जुटी। पिथौरागढ़ पुलिस ने अपने प्रेस नोट में बादल फटने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद पहाड़ी से बड़ी मात्रा में पानी और मलबे का सैलाब आया। इस सैलाब में 72 साल की देवकी देवी पत्नी स्व. पूरन चंद्र उपाध्याय मलबे में दब गई, जिससे उनकी मौत हो गई।