- व्हाट्सएप कॉल करके डॉक्टर से 12 लाख रूपए की रंगदारी मांगने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिजनौर के चांदपुर में डॉक्टर के पास व्हाट्सएप कॉल करके 12 लाख रूपए की रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। इस आरोपी ने पुलिस के ऊपर भी फायरिंग की है।बताया जा रहा है की चांदपुर क्षेत्र के एक डॉक्टर ने एसपी नीरज कुमार जादौन को एक लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि उसको कोई अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सएप कॉल करके 12 लाख रूपए की रंगदारी मांग रहा है।
रूपए नही देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसपी ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अज्ञात व्यक्ति को पकड़ने के लिए स्वाट टीम सर्विलेंस टीम व चांदपुर पुलिस को निर्देशित किया की जल्द से जल्द इस अज्ञात व्यक्ति को ढूंढ़कर गिरफ्तार करे जिसके बाद चांदपुर पुलिस ने पहले तो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 386/507 मे केस दर्ज किया उसके बाद टिमे एक्टिव हुई और बिना समय गवाए जांच पड़ताल शुरू करदी।
जाँच पड़ताल मे इंतजार पुत्र नन्हें शाह निवासी मोहल्ला सरायरफी क़स्बा चांदपुर का नाम सामने आया इस दौरान बीती रात चांदपुर पुलिस मुखबिर की सूचना पर बास्टा रोड पहुंची जहा पर एक स्कूटी स्वार संदिग्ध दिखाई दिया पुलिस ने स्कूटी स्वार को रोकने का प्रयास किया तो स्कूटी स्वार ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी जिसके बाद आरोपी सुखी नहर मे गिर गया जिसके कारण उसके पेर मे भी चोट आई ये स्कूटी स्वार वही है जो डॉक्टर के पास व्हाट्सएप कॉल करके 12 लाख रूपए की रंगदारी मांग रहा था पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा , जिंदा कारतूस , स्कूटी , व जिस फोन से रंगदारी मांग रहा था वो फोन बरामद कर लिया है पुलिस आरोपी को जेल भेज दिया

