नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना की एतिहासिक स्मृति, प्रदेश की सांस्कृतिक, समाजिक एवं विकासात्मक उपलब्यिों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार को दिल्ली हाट में विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश की थीम पर उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, पर्यटन, कला एवं सामाजिक योगदान को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया गया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन संभावनाओं एवं वैश्विक पहचान को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश रामकृष्ण, गौतम, महावीर का ज्ञान वाला प्रदेश है। जहां बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी है, भगवान श्री राम की जन्मभूमि है। तीर्थराज प्रयाग जो तीर्थ का राजा कहलाता है। यहां माघ मेला होता है तथा कुंभ में करोड़ों की संख्या में लोग आते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के अंदर पिछले लगभग 9 वर्षों में हर क्षेत्र में विकास किया है। कार्यक्रम में श्री लंका, मॉरीशस, कनाडा, रूस, सिंगापुर के राजदूतों सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग किया। कार्यक्रम में डॉ. वेदपति मिश्रा, महानिदेशक पर्यटन द्वारा स्वागत संबोधन दिया व अतिथियों का सम्मान किया गया तथा कुंभ पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया।इस अवसर पर दिल्ली-एनसीआर में रह रहे उत्तर प्रदेश के विशिष्ट व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों जैसे पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति आदि में किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। विशेष आकर्षण उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध राधाकृष्ण पर आधारित नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं, जिनमें लोकनृत्य, संगीत एवं कला की झलक देखने को मिली।

