नई दिल्ली : प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग द्वारा राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत फिल्म बॉर्डर-2 के विशेष शो का आयोजन शनिवार को डिलाइट डाइमेंड हाल पर किया जिसमें दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मीडिया कर्मियों एवं मटिया महल विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखी।
मीडिया विभाग प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर के साथ पार्टी प्रवक्ताओं विक्रम मित्तल, यासिर जिलानी, नितिन त्यागी, विक्रम विधूड़ी एवं अमित गुप्ता ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं फिल्म देखने आये मीडिया कर्मियों का अभिनंदन किया। वीरेंद्र सचदेवा ने इस अवसर पर बातचीत में कहा कि अगर हममें कुछ करने का जज़्बा हो तो इंसान हर उस कठिन परिस्थिति को पार कर सकता है जो हमें असंभव सी लगती है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर 2 मूवी भी हमें यही सीख देती है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अभी हमने देखा कि जिस तरह से कल 23 जनवरी को दिल्ली में तेज़ बारिश के बाद भी भारतीय सेना एवं अन्य सैन्य बलों ने गणतंत्र दिवस परेड का ट्रायल निकाल कर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सभी भारतियों को गौरवान्वित होने का अवसर देता है। दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि बॉर्डर 2 बदलते युवा भारत को भारतीय सेना के पराक्रम को दिखाती है।
कुछ करने का जज़्बा हो तो इंसान हर कठिन परिस्थिति को कर सकता है पार: सचदेवा
Leave a comment
Leave a comment

