दिल्ली विधानसभा में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति प्रस्तुतियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
नई दिल्ली: 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली विधान सभा परिसर को 25 व 26 जनवरी को आम जनता के लिए शाम 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक खोला जाएगा। इस अवसर पर नागरिक 115 वर्ष पुराने ऐतिहासिक विधानसभा परिसर का भ्रमण कर सकेंगे और उन्हें विधानसभा परिसर के महत्वपूर्ण विरासत स्थलों के बारे में जानकारी मिल पाएगी। विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए किसी प्रकार के पूर्व पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी। दोनों दिनों में वैध पहचान पत्र दिखाकर सुरक्षा जांच के बाद आगंतुकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
गणतंत्र दिवस समारोह के तहत दोनों दिनों में एक प्रसिद्ध बैंड द्वारा देशभक्ति धुनों की जोशीली प्रस्तुति दी जाएगी, जिसके साथ साहित्य कला परिषद द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। सायंकाल के समय विधानसभा परिसर को विशेष रूप से तिरंगे की लाइटिंग से सजाया जाएगा, जिससे आगंतुक उत्सवपूर्ण और देशभक्ति से परिपूर्ण वातावरण को महसूस कर सकेंगे। दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्लीवासियों से 25 व 26 जनवरी को ऐतिहासिक दिल्ली विधान सभा में आकर देशभक्ति भाव के साथ गणतंत्र दिवस मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत की संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक आदर्शों की गौरवपूर्ण यात्रा को स्मरण कराता है और इस अवसर पर विधानसभा का भ्रमण नागरिकों को राष्ट्र के मूल्यों एवं विरासत से और अधिक गहराई से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा। देशभक्ति प्रस्तुतियां राष्ट्र के प्रति गर्व, एकता एवं सम्मान की भावना को जागृत करेंगी।

