आज रहेगा हल्का कोहरा और कल बारिश की संभावना
नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार सुबह मामूली सुधार हुआ लेकिन वायु गुणवत्ता अब भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार सुबह 9 बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 339 दर्ज किया गया, जबकि औसत एक्यूआई 330 रहा जो बेहद खराब श्रेणी है।
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार सुबह शहर का एक्यूआई 395 था जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़ों के मुताबिक, सभी निगरानी स्टेशन में से 30 में वायु गुणवत्ता बहुत खराब और आठ में खराब श्रेणी में दर्ज की गई। जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही जहां एक्यूआई 390 दर्ज किया गया। बुधवार को यह राहत जरूर रही कि एक भी स्थान पर वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में नहीं थी।
हालांकि बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्टेशन-वार आंकड़ों के अनुसार, पालम में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस, रिज में नौ डिग्री सेल्सियस, आयानगर में 8 डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सफदरजंग में शहर का सबसे कम न्यूनतम तापमान (7.2 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम तापमान के करीब 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वीरवार को भी हल्का कोहरा रहेगा और तापमान भी लगभग इसी श्रेणी में दर्ज होने के अनुमान हैं। शुक्रवार को जरूर बारिश की संभावनाएं बन रही हैं।

