सीसीटीवी में पूर्व नौकरानी हुई कैद
नई दिल्ली: पंजाबी बाग इलाके में परिवार समेत बाजार में खरीदारी करने गए कारोबारी के घर से 6 लाख रुपये की नकदी समेत क्रेडिट कार्ड एवं आधार कार्ड चुरा लिया गया। वापस लौटने पर कारोबारी ने अलमारी खुली देखी तो उन्हें चोरी का पता चला। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूर्व नौकरानी बाहर निकलते कैद हो गई। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में ईस्ट एवेन्यू रोड, ईस्ट पंजाबी नगर निवासी रजत आहूजा ने बताया कि उनका खुद का कारोबार है। 14 जनवरी को शाम 5 बजे वह सामान की खरीदारी के लिए परिवार के साथ मोती नगर बाजार में गए थे। रात करीब 10.30 बजे वापस आने पर उन्होंने देखा कि कमरे की अलमारी खुली पड़ी हुई थी। अलमारी में रखी उनकी नकदी से भरी पॉलिथीन गायब थी। उसमें 5.63 लाख रुपये के अलावा पत्नी के आधार कार्ड के अलावा उनका क्रेडिट कार्ड भी था। उन्होंने जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उनकी पूर्व नौकरानी लक्ष्मी घर में प्रवेश करते तथा बाहर निकलते नजर आई। कारोबारी ने 15 जनवरी को मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद क्राइम टीम को मौके पर भेजा गया। शिकायतकर्ता के बयान पर पुलिस ने 16 जनवरी को मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।

