देहरादून। नगर निगम देहरादून द्वारा वार्ड संख्या 78, चौधरी कॉलोनी, आईएसबीटी के सामने लंबे समय से चली आ रही जलभराव की गंभीर समस्या का स्थायी समाधान कर दिया गया है। पूर्व में इस क्षेत्र की सड़क पर लगातार पानी जमा रहता था, जिससे स्थानीय निवासियों, राहगीरों, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों एवं दोपहिया-चारपहिया वाहन चालकों को आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बरसात के मौसम में सड़क पर जलभराव के कारण दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती थी, जिससे क्षेत्रवासी काफी समय से परेशान थे।
क्षेत्रवासियों की शिकायत किए जाने के बाद मेयर सौरभ थपलियाल द्वारा इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जलभराव की समस्या को जड़ से समाप्त करने हेतु सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई। जिस पश्चात नियोजित और गुणवत्ता-आधारित तरीके से सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराया गया, जिससे अब क्षेत्रवासियों को सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सकी है।
सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत देहरादून के माननीय महापौर सौरभ थपलियाल जी ने नगर आयुक्त नमामि बंसल जी के साथ वार्ड संख्या 78, चौधरी कॉलोनी, आईएसबीटी के सामने मौके पर पहुंचकर नव निर्मित सड़क एवं जलनिकासी व्यवस्था का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, सड़क की मजबूती एवं नाली व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान महापौर सौरभ थपलियाल ने कहा :कि नगर निगम देहरादून शहरवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनहित से जुड़े विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित एवं स्थायी समाधान नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
नगर आयुक्त श्रीमती नमामि बंसल जी ने कहा :कि नगर निगम द्वारा विकास कार्यों को तकनीकी मानकों के अनुरूप एवं पारदर्शी तरीके से कराया जा रहा है। सड़क निर्माण एवं जलनिकासी जैसे कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि नागरिकों को लंबे समय तक राहत मिल सके।
सड़क निर्माण के पश्चात क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम देहरादून, माननीय महापौर एवं नगर आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्य से वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या से उन्हें स्थायी राहत मिली है।
नगर निगम देहरादून द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार जनसमस्याओं के समाधान एवं शहर के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

