नई दिल्ली: वजीराबाद इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल कपिल है। पीडि़त को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को लगभग दर्जन गोलियां चलने की कॉल मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस गोली चलने की बात से इंकार कर रही है।
उत्तरी जिला डीसीपी राजा बॉंठिया ने बताया कि देर रात वजीराबाद थाना पुलिस को जगतपुर एक्सटेंशन से कई राउंड गोलियां चलने की सूचना मिली। खबर मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां पहुंचने पर पुलिस को घायल हालत में कपिल मिला। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर क्राइम टीम व एफएसएल की टीम भी पहुंची। जांच में मौके से कोई भी खोखा बरामद नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टरों ने बताया कि कपिल के सिर और बाएं हाथ पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है।

