रंगदारी के लिए विदेशी नंबरों से की कॉल
पीड़ित ने फोन उठाने बंद किए तो कर दी फायरिंग
फायरिंग के बाद रंगदारी ना देने पर अगली बार हत्या करने की दी धमकी
नई दिल्ली : कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने 2 करोड़ रुपए की रंगदारी न देने पर सोमवार देर रात को वेस्ट विनोद नगर में भाजपा नेता के घर पर हवाई फायरिंग कर दी। लारेंस गिरोह का नाम आने और फायरिंग की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। बदमाशों ने भाजपा नेता जो प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। बदमाशों ने कई बार पीड़ित के वाट्सएप पर विदेशी नंबरों से फोन कर को धमकियां भी दी थी। जिसके बाद फोन उठाने बंद करने व रंगदारी ना देने पर बदमाशों ने उनके घर पर फायरिंग कर दी।
दिल्ली पुलिस का एक पीएसओ दिन में रहता है तैनात
भाजपा नेता एवं प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र गुप्ता के बयान पर मधु विहार थाना पुलिस ने फायरिंग व आम्र्स एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पीडि़त जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्हे गत छह माह से लारेंस गिरोह से रंगदारी देने की धमकियां मिल रही थी जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने उन्हे दिन के समय के लिए में एक पीएसओ दिया हुआ है।
पेशे से प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र गुप्ता अपने परिवार के साथ वेस्ट विनोद नगर में रहते हैं। वह भाजपा के विनोद नगर मंडल में कार्यकारिणी सदस्य हैं। जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि गत सितंबर में उनके पास विदेशी नंबर से वाट्सएप पर वॉयस मैसेज आया था। मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का रणदीप मलिक बताया था।
जितेंद्र के अनुसार, शुरुआत में रंगदारी की रकम नहीं बताई। धमकाने वाले ने कहा कि उसे रुपये चाहिए, नहीं दिए तो अंजाम भुगतना होगा। उनकी शिकायत पर मधु विहार थाना ने रंगदारी का केस दर्ज किया। उन्हें पीएसओ दे दिया गया था।
कॉल उठाना बंद किया तो कर दी फायरिंग
पीड़ित ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को रंगदारी मांगने के लिए रणदीप का मैसेज आया और दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। उसने विदेशी नंबरों से कॉल किए, उन्होंने उसका कॉल नहीं उठाया नहीं। 12 जनवरी की रात को हेलमेट लगाए दो बाइक सवार बदमाश आए और उनके घर के बाहर तीन राउंड हवाई फायर कर फरार हो गए। इसके कुछ देर के बाद वाट्सएप पर रणदीप का वॉयस मैसेज आया कि उसने ही गलियां चलवाई हैं। रंगदारी नहीं दी तो हत्या कर देंगे।
क्राइम टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। मौके से खाली कारतूस बरामद हुए। वहीं गोली चलाने वाले बाइक सवार बदमाश घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गए है। बाइक सवार दोनों बदमाश सोमवार रात करीब 11:54 मिनट पर आए। फिर जितेन्द्र के घर और ऑफिस का वीडियो बनाया। फिर घर और ऑफिस के बाहर फायरिंग करते हुए मेन गली से फरार हो गए। पुलिस की कई टीमों को आरोपियों की धरपकड़ में लगाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मधु विहार थाना पुलिस के साथ ही स्पेशल सेल आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।

