नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं की पारदर्शिता और विश्वसनीयता मजबूत करने के उद्देश्य से नई तकनीकी व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है।
अब यूपीएससी की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की पहचान चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक से की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक अभ्यर्थी के चेहरे का डिजिटल सत्यापन होगा और इसे आवेदन पत्र में उपलब्ध तस्वीर से मिलान किया जाएगा। आयोग के अनुसार, इस कदम से फर्जी अभ्यर्थियों पर प्रभावी रोक लगेगी और परीक्षा प्रक्रिया अधिक निष्पक्ष बनेगी।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह व्यवस्था सभी प्रमुख भर्ती परीक्षाओं में लागू होगी। इससे पहले वर्ष 2025 में एनडीए और एनए द्वितीय परीक्षा के दौरान इसका सफल परीक्षण किया गया था। गुरुग्राम के चयनित परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के चेहरों का डिजिटल मिलान किया गया, जो सुरक्षित और सटीक पाया गया। अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से पहचान संबंधी गड़बड़ियां कम होंगी और योग्य अभ्यर्थियों का भरोसा और मजबूत होगा।
बवाना के पूंठ कला में 7.79 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा नया सामुदायिक केंद्र, देहात में होगा विकास: रविन्द्र इन्द्राज
नई दिल्ली: दिल्ली देहात पूर्ववर्ती सरकार के 11 वर्षों में विकास की दौड़ में पीछे रह गया है, लेकिन अब सरकार ठोस नीति, बेहतर कनेक्टिविटी और खेलों के माध्यम से दिल्ली देहात की सूरत बदलने की योजनाओं पर काम कर रही है। यह बात समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली जिले में आयोजित कार्यक्रमों कही।
उन्होंने कहा कि दिल्ली देहात का विकसित दिल्ली लक्ष्य में अहम योगदान होगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बवाना के पूंठ कला में 7.79 करोड़ रूपये की लागत से नया सामुदायिक केंद्र भवन बनेगा एवं अन्य विकास कार्य होंगे।
रविन्द्र इन्द्राज ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के उलट पिछले 11 माह में दिल्ली की कार्य संस्कृति में ऐतिहासिक बदलाव आया है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तक आम दिल्लीवासी और जनप्रतिनिधियों की सीधी पहुंच है, जो सुशासन का प्रमाण है। रविन्द्र इन्द्राज ने कहा कि अर्बन एक्सटेंशन रोड के बाद बसों और मेट्रो के विस्तार का लाभ भी दिल्ली देहात क्षेत्र को मिलेगा, जिससे आवागमन सुगम होगा और नए अवसर सृजित होंगे। सरकार का उद्देश्य है कि दिल्ली देहात के हर कोने में लास्ट माइल कनेक्टिविटी हो।
यूपीएससी परीक्षा में अभ्यर्थियों के चेहरे का होगी डिजिटल सत्यापन
Leave a comment
Leave a comment

