नई दिल्ली :रविवार को राजधानी के भैरो मार्ग और मथुरा रोड पर अचानक लगा भारी जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेला और दिल्ली चिडिय़ाघर में उमड़ी भीड़ के चलते इस पूरे इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। हालात ऐसे हो गए कि भैरो मार्ग से लेकर इंडिया गेट सर्कल तक वाहन रेंगते नजर आए और कई जगहों पर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को भैरो मार्ग और आसपास के इलाकों से जाम की करीब 15 कॉल्स मिलीं। कॉल्स में लोगों ने घंटों जाम में फंसे रहने की शिकायत की। यात्रियों के मुताबिक, मथुरा रोड पर वाहनों की कतारें काफी दूर तक फैल गई थीं और इंडिया गेट सर्कल पर ट्रैफिक बेहद धीमी रफ्तार से चल रहा था। कई वाहन चालकों को इस पूरे हिस्से को पार करने में आधे से एक घंटे तक का समय लग गया।
इन जगहों पर बिगड़े हालत…
सीनियर ट्रैफिक अधिकारियों ने बताया कि बुक फेयर को ध्यान में रखते हुए पहले से ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई थी और पर्याप्त बंदोबस्त किए गए थे। मौके पर एसीपी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारी तैनात थे। बावजूद इसके, अचानक बढ़ी भीड़ और अव्यवस्थित पार्किंग ने हालात बिगाड़ दिए। अधिकारियों के मुताबिक, चिडिय़ाघर और बुक फेयर में आने वाले कई लोगों ने अपनी गाडिय़ां सड़क किनारे और कुछ जगहों पर सड़क पर ही खड़ी कर दीं, जिससे लेन संकरी हो गई और ट्रैफिक का दबाव कई गुना बढ़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए अतिरिक्त बल लगाया और अवैध रूप से खड़ी गाडिय़ों को हटवाया, लेकिन तब तक हालात काफी बिगड़ चुके थे। इसका असर सिर्फ भैरो मार्ग और मथुरा रोड तक सीमित नहीं रहा, बल्कि जाम की मार राजधानी के कई अहम इलाकों तक पहुंच गई।
पीक आवर्स में भयावह रूप ले सकता था जाम…
कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, मंडी हाउस, आईटीओ, लक्ष्मी नगर, मूलचंद और हजरत निजामुद्दीन समेत इंडिया गेट के आसपास भी ट्रैफिक प्रभावित नजर आया। अधिकारियों का कहना है कि राहत की बात यह रही कि यह स्थिति रविवार को बनी, जब दफ्तरों का दबाव कम रहता है। अगर यही हालात वीक डेज के पीक आवर्स में होते तो जाम और भी भयावह रूप ले सकता था। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बड़े आयोजनों के दौरान सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें और निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहन खड़े करें, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।
बुक फेयर और चिडिय़ार पहुंची भीड़ लगा भीषण जाम
Leave a comment
Leave a comment

