मंत्री, सुशील कुमार शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया 2026 से पहले भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग के मुख्य केंद्र के रूप में उभरा है। उत्तर प्रदेश सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री, सुशील कुमार शर्मा ने मेसे मुंशेन इंडिया द्वारा आयोजित देशव्यापी इंडस्ट्री एवं बायर आउटरीच अभियान, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है, जिससे भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के मुख्य केंद्र के रूप में राज्य की स्थिति मजबूत होगी।
इस यात्रा से इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग, सप्लाई चेन और क्षेत्रीय उद्योग की प्रतिभागिता को मजबूत करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है, जिससे प्रगतिशील नीतियों, मजबूत बुनियादी ढांचे द्वारा उद्योग को सहयोग मिलेगा और राज्य में इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर्स और केंद्रित प्रयासों के माध्यम से संपूर्ण वैल्यू चेन में निवेश आकर्षित होगा।
इंडिया एक्स्पो मार्ट (आई.ई.एम.एल), ग्रेटर नोएडा में 08 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित हो रहे इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया के अप्रैल 2026 संस्करण की मेजबानी उत्तर प्रदेश कर रहा है। इस संस्करण की योजना व्यापक स्तर पर बनाई गई है और इसके लिए उद्योग से भी बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अभी तक 300 से अधिक एग्ज़िबिटर इस ईवेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर चुके हैं।
इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा खरीददारों से संपर्क करने और इंडस्ट्री आउटरीच प्रोग्राम के रूप में डिज़ाईन की गई है। इसके माध्यम से क्षेत्र में मौजूद ओ.ई.एम, ई.एम.एस कंपनियों, सिस्टम इंटीग्रेटर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स खरीददारों के प्रमुख क्लस्टर्स से संपर्क किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य डिमांड-सप्लाई संपर्कों को मजबूत बनाना और साल 2026 के संस्करण की व्यवसायिक प्रासंगिकता को बढ़ाना है।
उत्तर भारत में इस देशव्यापी अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से हुई है। इसके बाद, साल 2026 के अगले चरणों में पश्चिम और दक्षिण भारत में इसका विस्तार किया जाएगा, जिसके बाद इसका समापन सितंबर, 2026 में बैंगलुरू में होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय आई.टी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री, सुशील कुमार शर्मा ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश एक मजबूत और भविष्य के लिए तैयार इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग परिवेश स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। जो मंच सरकार, उद्योग और बाजार की मांग को एक जगह लेकर आते हैं, वो निवेश बढ़ाने और क्षेत्रीय मैनुफैक्चरिंग क्षमताओं को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा को हमारे सहयोग से उत्तर प्रदेश को एक अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग स्थल बनाने का हमारा लक्ष्य प्रदर्शित होता है।
भूपिंदर सिंह, प्रेसिडेंट आई.एम.ई.ए, मेसे मुंशेन और सी.ई.ओ, मेसे मुंशेन इंडिया ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया ऐसे प्लेटफॉर्म बन गए हैं, जो भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स के विकास की वास्तविक कहानी पेश करते हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा क्षेत्रीय खरीददारों और निर्माताओं से सीधा संपर्क संभव बनाती है, जिससे सुनिश्चित होगा कि साल 2026 का संस्करण जमीनी मांग, नीतियों की प्राथमिकताओं और उद्योग की अपेक्षाओं के अनुरूप होगा।
ई.एल.सी.आई.एन.ए के सेक्रेटरी जनरल, राजू गोयल ने कहा, ‘‘भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग का विकास पारंपरिक केंद्रों की बजाय क्षेत्रीय क्लस्टर्स में अधिक हो रहा है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा बिल्कुल समय पर निकाली गई है, जिसका उद्देश्य खरीददारों और सप्लायर के बीच का संपर्क क्षेत्रीय स्तर पर मजबूत बनाना है, जिससे घरेलू कंपोनेंट मैनुफैक्चरिंग में मदद मिलेगी और पूरी वैल्यू चेन में उद्योग की गहरी प्रतिभागिता संभव होगी। इस तरह के केंद्रित आउटरीच अभियान एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी इलेक्ट्रॉनिक्स परिवेश के निर्माण के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे।
राजेश शर्मा, एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल एडवाईज़र, इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ने कहा, भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तार राष्ट्रनिर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो इनोवेशन, मैनुफैक्चरिंग और समावेशी विकास को एक साथ आगे बढ़ाएगा। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा निर्माण केंद्रों को बढ़ावा देकर और ठोस नतीजे देने वाली साझेदारियों का निर्माण करके इस लक्ष्य को पूरा कर रही है। यह यात्रा उत्तर प्रदेश के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा है, जो यहाँ पर औद्योगिक क्षमता का विकास कर रही है, अवसरों का निर्माण कर रही है और राज्य को भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स वैल्यू चेन तथा भविष्य के लिए तैयार अर्थव्यवस्था की नींव के रूप में स्थापित कर रही है।’’
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा में मुख्य औद्योगिक भागीदार सहयोग कर रहे हैं, जिनमें पैनासोनिक और मैक्सिम शामिल हैं। ये खरीददारों और सप्लायर के बीच गहरा संपर्क स्थापित करने तथा क्षेत्र में टेक्नोलॉजी पर केंद्रित वार्ताओं को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के मजबूत और सक्रिय सहयोग, प्रमुख औद्योगिक एसोसिएशंस के जोरदार समर्थन और एग्ज़िबिटर्स की व्यापक प्रतिभागिता के साथ इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया 2026 भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरिंग को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती हैं।
इस पहल में हिस्सा लेने और सहयोग करने के लिए औद्योगिक नेतृत्वकर्ता, इनोवेटर्स और समाधान प्रदाता आमंत्रित हैं, जिसकी शुरुआत भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा से होगी और इसका समापन 08-10 अप्रैल, 2026 को इंडिया एक्स्पो मार्ट लिमिटेड (आई.ई.एम.एल), ग्रेटर नोएडा में होगा।
उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा का शुभारंभ किया
Leave a comment
Leave a comment

