देहरादून। वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर नर्सिंग बेरोजगारों का आंदोलन सोमवार को 18वें दिन भी जारी रहा। सरकार और विभागीय स्तर पर अभी तक कोई ठोस निर्णय न होने से आंदोलनकारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले आयोजित धरना स्थल पर नर्सिंग बेरोजगारों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा है। मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने सरकार से वर्षवार भर्ती को लेकर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक कोई अधिकृत प्रतिनिधि वार्ता के लिए धरना स्थल पर नहीं आया।
नवल पुंडीर ने कहा कि केवल लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा। धरने में प्रवेश रावत, लीला चौहान, शिरा बंधानी, सुभाष रावत, स्तुति, गौरव शर्मा, प्रीति सिंह सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग बेरोजगार मौजूद रहे।

