अगापे मिशन स्कूल ऋषिकेश ने अपने 35वें वार्षिक समारोह – 2025 का भव्य आयोजन किया
ऋषिकेश। ऋषिकेश स्थित अगापे मिशन स्कूल अपने 35वें वार्षिक समारोह – 2025 का भव्य आयोजन किया। यह समारोह विद्यालय की 35 वर्षों की शैक्षिक, सांस्कृतिक और सामाजिक यात्रा का उत्सव रहा, जिसमें विद्यार्थियों की प्रतिभा, मूल्यों और अनुशासन का सुंदर समन्वय देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक विक्रांत भंडारी के स्वागत उद्बोधन से हुआ, जिसके पश्चात दीप प्रज्वलन एवं विद्यालय के कोयर द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायी गीत “ज्योत से ज्योत बढ़ाते चलो” से वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया । नन्हे किंडरगार्टन बच्चों का स्वागत नृत्य समारोह की आकर्षक शुरुआत के साथ हुआ।
समारोह में वंदे मातरम् – 150 गौरवशाली वर्ष, विद्यालय कोयर गीत, लावणी नृत्य, पंजाबी नृत्य, असमिया नृत्य, बॉलीवुड मिक्स डांस तथा पंचतत्वों में से वायु तत्व पर आधारित विशेष नृत्य जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुई। बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘आज्ञाकारिता’ विषय पर आधारित नाटक तथा अंग्रेज़ी नाटक “ द शूमेकर एंड द एल्विस ” नैतिक मूल्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। स्थानीय लोककथा पर आधारित ‘गौरा देवी – एक किंवदंती’ नाट्य प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रमीनी भंडारी वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत की, जिसमें विद्यार्थियों की उपलब्धियों के साथ-साथ मेधावी छात्रों एवं शिक्षकों का सम्मान तथा विशेष पुरस्कार वितरण किया गया। पूर्व छात्रों का वीडियो संदेश भी समारोह को भावनात्मक स्पर्श दिया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय रघुनाथ आर्य, सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक (प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा), उत्तराखंड सरकार, तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. पी. टी. भूटिया, सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, उपस्थित रहें और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यालय के संस्थापक श्री वी. एस. भंडारी का प्रेरणादायी संबोधन भी कार्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा। वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विशेष प्रस्तुति “जीना यहाँ… (जोकर)” दर्शकों को भावविभोर कर दिया। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। अगापे मिशन स्कूल का यह वार्षिक समारोह शिक्षा, संस्कृति और मूल्यों के माध्यम से समाज निर्माण की उसकी प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से दर्शाता है।

