चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में युवा संसद 2025 आयोजित की गई। इसका उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों से परिचित कराना,नेतृत्व के गुण का विकास,सामूहिक निर्णय और जनसमस्याएं पर विचार करने की क्षमता विकसित करना है।
मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष गोपेश्वर संदीप रावत ने सभी युवा सांसदों को जनता की बात रखने पर बधाई दी और संसदीय कार्यप्रणाली के कुशल प्रदर्शन पर खुशी प्रकट की।
कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य प्रो एमपी नगवाल ने कहा कि युवा संसद के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और अपेक्षा की कि समस्याओं के निराकरण में भूमिका निभाएंगे।
युवा संसद में संसदीय प्रक्रिया और शिष्टाचार को दिखाया। युवा संसद में सांसदों की शपथ,राष्ट्रपति अभिभाषण,प्रश्नकाल,शून्यकाल, विशेषाधिकार हनन, काम रोको और अविश्वास प्रस्ताव रखे गए।
विपक्ष के तीखे जनसरोकार के प्रश्नों के जवाब मंत्रीगणों द्वारा संयम एवं जिम्मेदारी से दिया गया। युवा सांसद कशिश ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फोटोज की एआई एडिटिंग से महिलाओं की गरिमा के उल्लंघन मामले पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा।
युवा सांसद सोहन ने लोकमहत्व का प्रश्न उठाते हुए सरकार द्वारा कल्याणकारी सहायता को वित्तीय अनुशासन के अनुरूप श्रम से जोड़ने का प्रस्ताव रखा। युवा सांसद बबीता ने गैर सरकारी विधेयक के माध्यम से महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया।
वित्त मंत्री यशोदा ने बेटी को माता पिता की सेवा में भी भागीदारी एवं सहयोग सुनिश्चित करने का विधेयक भी रखा। युवा संसद में स्नेहलता ने अध्यक्ष, सौमिल ने प्रधानमंत्री एवं दीया ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई।
संयोजक जेएमएस नेगी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य,समिति सदस्य एवं युवा सांसदों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ डी एस नेगी ने किया और परिचय डॉ मनीष कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य को रेखांकित किया।
कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर वार्ड सदस्य दीपक बिष्ट,प्राध्यापक उपस्थित रहे।
विवाहित पुत्री की संपत्ति पर वृद्ध माता-पिता का हो अधिकार: महाविद्यालय गोपेश्वर की युवा संसद में विधेयक हुआ पारित
Leave a comment
Leave a comment

