नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस को स्पष्ट चेतावनी दे डालाी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने में सक्षम है, लेकिन हम नहीं चाहते कि बांग्लादेश के साथ रिश्ते तनाव भरे हों। इसलिए मोहम्मद यूनुस जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ किसी तरह का टकराव नहीं चाहता है।पड़ोसियों से तनाव नहींरक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हर तरह की चुनौती से निपट सकता है।
लेकिन हम पड़ोसियों के साथ तनाव भरे रिश्ते नहीं चाहते हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश में हसीना सरकार के तख्तापटल के बाद भारत और पाकिस्तान में भी तनाव पैदा हो गया। शेख हसीना के देश छोडऩे के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री की गद्दी संभाली। सत्ता में आने के बाद से वह लगातार भारत विरोधी बयान दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक और भडक़ाने वाली गतिविधि को अंजाम दिया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मोहम्मद यूनुस को चेतावनी कहा, हम नहीं चाहते बांग्लादेश के साथ रिश्ते तनाव भरे हों
Leave a comment
Leave a comment

