अररिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लालू- राबड़ी राज पर तंज कसते हुए कहा कि पंद्रह साल के जंगल राज का रिपोर्ट कार्ड बोलता है, शून्य बट्टा सन्नाटा। पीएम मोदी ने आज अररिया में अपनी चुनावी सभा मे राजद शासन के पंद्रह साल को शून्य से जोड़ा। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के पंद्रह वर्षों में बिहार में कोई एक्सप्रेसवे नहीं बना, कोई पर्यटन विकसित नहीं हुआ, शोक बन चुकी कोसी नदी पर कोई पुल नहीं बना, खेलकूद के लिए कोई परिसर विकसित नहीं हुआ, कोई आईआईटी, आईआईएम या कानून का विश्वविद्यालय नहीं बना। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास की गति भी शून्य के जैसी ही रही, मतलब पूरा रिपोर्ट कार्ड ‘शून्य बट्टा सन्नाटा’।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2005 में बिहार में आई नीतीश कुमार की सरकार ने प्रदेश को जंगलराज की विभीषिका से निकाला और 2015 से केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने उसे गति प्रदान की। उन्होंने कहा कि राजद काल के शून्य के मुकाबले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के समय उल्लेखनीय विकास के कार्य हुए। उन्होंने कहा कि पटना में भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गया में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), पटना में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बन कर तैयार हुआ और दरभंगा में एम्स निर्माणाधीन है।
उन्होंने कहा कि बिहार में चार केंद्रीय विश्वविद्यालय काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंगा पर चार बड़े पुल जेपी सेतु, वीर कुंवर सिंह सेतु, श्रीकृष्ण सेतु और सिमरिया घाट पर सेतु बने हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पुराने महात्मा गांधी सेतु का जीर्णोद्धार किया गया है और गंगा पर आठ नए सेतु बनाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि कोसी पर भी तीन नए सेतु बने हैं और तीन पर काम चल रहा है। उन्होने कहा कि एनडीए के कार्यकाल में सात नये एक्सप्रेसवे बने हैं। पीएम मोदी ने सीमांचल के विकास पर जोर देते हुए कहा कि नदियों पर पूल के अलावा प्रदेश में 90 साल बाद फारबिसगंज को दरभंगा से रेल संपर्क से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन इस क्षेत्र की तस्वीर बदल देगी।
प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास को तीन हिस्सों में बांटते हुए वोट के अधिकार की महत्ता बताई और उपस्थित नवजवानों से कहा कि आपके नाना नानी ने अपने मताधिकार से एक सरकार बनाई, जिसने बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर किया, लेकिन आपके माता पिता के समय उसी वोट के चलते एक ऐसी सरकार आईं जिसने प्रदेश को जंगलराज बना दिया। उन्होंने कहा कि एक बार गलती का एहसास होने के बाद मताधिकार के बल पर ही नीतीश सरकार आई। उन्होंने कहा कि आज युवाओं का दायित्व है कि अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करें और प्रदेश के विकास की गाड़ी आगे बढ़ाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू- राबड़ी राज पर तंज कसते हुए कहा कि पंद्रह साल के जंगल राज का रिपोर्ट कार्ड बोलता है, शून्य बट्टा सन्नाटा
Leave a comment
Leave a comment

