नई दिल्ली। भारत ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था। इसके बाद दूसरे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हरा दिया था। वहीं, तीसरे मैच में भारत ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (46), अभिषेक शर्मा (28),शिवम दुबे (22), कप्तान सूर्यकुमार यादव (20) और अक्षर पटेल (नाबाद 21) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने गुरुवार को चौथे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया।
बल्लेबाजी करने उतरी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। सातवें ओवर में एडम जम्पा ने अभिषेक शर्मा को आउटकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए 28 रनों की पारी खेली। भारत का दूसरा विकेट 12वें ओवर में शिवम दुबे के रूप में गिरा। उन्हें नेथन एलिस ने बोल्ड आउट किया। दुबे ने 18 ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 22 रन बनाए।
भारत ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया
Leave a comment
Leave a comment

