अक्षत और प्रिशा बने हेड बॉय व हेड गर्ल
देहरादून: तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल में आज शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए इंवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिरला विद्या मंदिर, नैनीताल के प्रिंसिपल एवं इंडियन पब्लिक स्कूल्स कॉन्फ्रेंस (आईपीएससी) के चेयरमैन अनिल कुमार शर्मा उपस्थित रहे। उनके साथ हेडमास्टर रमन कौशल, विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक और समस्त छात्रगण भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन, स्कूल क्वायर द्वारा स्वागत गीत एवं मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण कैबिनेट मार्च पास्ट, बैज प्रदान करना और डीन ऑफ एक्टिविटीज संदीप दत्ता द्वारा पद की शपथ दिलाना रहा।
नवनियुक्त छात्र परिषद का नेतृत्व हेड बॉय अक्षत अग्रवाल और हेड गर्ल प्रिशा सेठी ने किया। इनके साथ स्कूल कोऑर्डिनेटर्स दिया सासमल और मिथुन, सांस्कृतिक सचिव साहिल वत्स और सुरभि चौधरी, खेल कप्तान अविरल शुक्ला और कोशिकी यादव, तथा स्कूल प्रीफेक्ट्स धैर्यराज सिंह जडेजा, आचलराज पांडे, दिव्यांशु कुमार, दिव्य सिंह, दामिया जैन और कश्वी खातोलिया शामिल रहे। हाउस कैप्टन एवं वाइस कैप्टन में प्रियांशु कुमार व युवराज ओडे़द्रा (ओलंपियन), तनमय जांगिड़ व सुहान गुप्ता (स्पार्टन), गोपाल राठी व अनमोल टेटरवाल (टाइटन), यश राज व उज्जवल चौरे (ट्रोजन), नंदनी जायसवाल व अक्षरा सिंह (अथीना) तथा ऐसा सोजित्रा व अग्रिमा सेगल (वैल्किरी) शामिल रहे। हाउस प्रीफेक्ट्स में जस्टिन (ओलंपियन), कबीर (स्पार्टन), वाशु (टाइटन), अन्नाहत (ट्रोजन), अवनि (अथीना), आरवी (वैल्किरी), स्टार्क हाउस प्रीफेक्ट्स आरव ठाकुर व समर प्रताप, कक्षा 10 प्रीफेक्ट वेदांत गौतम, और हाउस स्पोर्ट्स कैप्टन जिगमीत स्काल्डन (ओलंपियन), जतिन गौतम (स्पार्टन), योगेश कुमार (टाइटन), प्रिंस कुमार (ट्रोजन), आकृति विश्वकर्मा (अथीना) व आकृति लोधा (वैल्किरी) रहे।
समारोह में नेतृत्व के साथ-साथ अन्य उपलब्धियों को भी प्रमुखता से दिखाया गया। हेरिटेज क्विज में ट्रोजन हाउस प्रथम और ओलंपियन हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा ग्राफिक डिजाइनिंग, फाइनेंस, वेब डेवलपमेंट और वीडियो प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा करने पर पलक शारदा, मेहरुनीशा बाजगई, अनिरुद्ध रेड्डी और शिवाय खुराना को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अनिल कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को विनम्रता के साथ नेतृत्व करने, समझदारी से निर्णय लेने और अपने माता-पिता, शिक्षकों व मार्गदर्शकों के योगदान को हमेशा याद रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सच्चा नेतृत्व उस बैज में नहीं है जो आप पहनते हैं, बल्कि उन मूल्यों में है जिन्हें आप अपनाते हैं।
कार्यक्रम का समापन हेड गर्ल प्रिशा सेठी द्वारा आभार ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।