देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार को मौसम विभाग ने तीन घंटे की बारिश का अलर्ट जारी किया था। इस दौरान देहरादून में जमकर बारिश हुई। तीन घंटे की बारिश में पूरा देहरादून शहर पानी-पानी हो गया था। नदी-नाले उफान पर आ गए थे, जिसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। वहीं बिंदाल नदी पुल के ऊपर तक भी पानी आ गया है। इसके अलावा एक वीडियो में कुछ मवेशी भी उफनते नाले में बहते हुए दिख रहे हैं।
वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे यानी एक बजे से चार बजे तक बारिश को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर जैसे मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, रानीखेत, कोटद्वार और इनके आस पास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा और तीव्र से बहुत तीव्र दौर/तूफान/बिजली गिरने की बहुत की आशंका है।
बारिश का सबसे ज्यादा कहर देहरादून के नालापानी क्षेत्र में देखने को मिलेगा। आधा दर्जन से ज्यादा गाय एक के बाद एक बहती नजर आ रही है। इस दौरान गाय पानी से निकलने के लिए छटपटाती हुई भी नजर आ रही है, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि किसी की भी हिम्मत गायों को बचाने की नहीं हो रही थी।
आफत की बारिश से पानी-पानी हुई राजधानी

Leave a comment
Leave a comment