चमोली: जनपद चमोली में नंदा देवी की वार्षिक लोकजात यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है। लोकजात यात्रा नंदादेवी सिद्धपीठ कुरूड से आगामी 16 अगस्त से शुरू होगा और बेदनी बुग्याल में यात्रा का समापन 30 अगस्त को होगा।
नंदादेवी सिद्धपीठ बधाण के अध्यक्ष नरेश गौड की ओर से कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार 16 अगस्त को बधाण, दशोली डोलियां और बंड पट्टी की नंदा की छंतोली हिमालय को रवाना होगी। बधाण की डोली 16 अगस्त को चरबंग, 17 को मथकोट, 18 उस्तोली, 19 भेंटी, 20 गेरूड, 21 डुंग्री, 22 सूना, 23 चेपडों, 24 धरातल्ला, 25 बेराधार, 26 को फल्दियागांव, 27 को मुंदोली और 28 को वाण गांव के रात्रि प्रवास पर रहेगी।
वाण में नंदा और लाटू का मिलन होने के बाद देव डोली 29 अगस्त को गैरोलीपातल रहेगी। 30 अगस्त को बेदनी बुग्याल में पितृतर्पण के पश्चात मां नंदा की विदाई होगी और देव डोली रात्रि बांक गांव लौट आएगी। 31 को ल्वाणी, एक सितम्बर को उलंग्रा, दो को पूर्णा, तीन को जौला, चार को विजयपुर, पांच को बैनोली प्रवास पर रहेगी। छह सितम्बर को देवडोली सिद्धपीठ देवराडा पहुंचकर पूजा अर्चना के पश्चात छह माह मां नंदा राजराजेश्वरी मंदिर में विराजमान हो जाएंगी।
दशोली की नंदा की उत्सव डोली समिति के अध्यक्ष सुखवीर रौतेला द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार देवडोली 16 अगस्त को कुरूड से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास को फरखेत में रहेगी, 17 को जाखणी, 18 को कमेडा, 19 को गंडासू, 20 को राजबगठी, 21 को तेफना, 22 को नंदप्रयाग, 23 को बांजबगड, 24 को क्षेत्रपाल, 25 को गाडी, 26 को निजमुला, 27 को पगना, 28 को पाणा, 29 को झींझी, 30 को बालपाटा में नंदा सप्तमी के बाद देवडोली रामणी प्रवास को लौट आएगी। 31 को कुमजुक और एक सितम्बर को देवडोली कुरूड में विराजमान हो जाएगी।
बंड पट्टी की नंदादेवी की छंतोली भी 16 अगस्त को कुरूड से रवाना होकर रात्रि प्रवास के लिए बाटुला गांव पहुंचेगी। 17 को दिगोली, 18 ल्वांह, 19 गडोरा, 20 को तल्ला अगथला, 21 नोरख, 22 को नंदादेवी मंदिर नंदुली मंदिर में प्रवास होगा।
समिति के अध्यक्ष अशोक गौड के अनुसार 23 को रैतोली, 24 को कम्यार, 25 किरूली, 26 को भूमियाल मंदिर, 27 भनाली, 28 गौणा डांडा, 29 पंचगंगा, 30 को नैरूली थान में नंदा सप्तमी की जात होगी। इसी दिन छांतोली रात्रि प्रवास को कुरूड मंदिर लौट आएगी।
लोकजात यात्रा नंदादेवी सिद्धपीठ कुरूड से आगामी 16 अगस्त से शुरू होगा

Leave a comment
Leave a comment