देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने धर्मांतरण के एक बड़े मामला का खुलासा किया है, जिसके तार न सिर्फ यूपी के चर्चित आगरा धर्मांतरण केस से जुड़े हैं, बल्कि धर्मांतरण के इस गिरोह का इंटरनेशनल कनेक्शन दुबई और पाकिस्तान से भी मिला है। शनिवार 26 जुलाई को देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि कैसे दो युवतियों का इस गिरोह ने ब्रेनवॉश किया।
पुलिस ने बताया कि रानीपोखरी थाने में एक व्यक्ति ने बीती 18 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। व्यक्ति ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी 21 साल की बेटी कुछ दिनों से कुछ अजीब व्यवहार कर रही है। परिजनों ने बेटी से जब उसके अजीब व्यवहार का कारण पूछा तो पता चला कि दूसरे समुदाय के कुछ लड़के और लड़कियां बहला फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं।
आरोप है कि अब्दुर रहमान (निवासी सहसपुर देहरादून), अबू तालिब (निवासी मुजफ्फरनगर यूपी), अयान और अमन (निवासी दिल्ली) और महिला श्वेता (निवासी गोवा) उनकी बेटी को धर्मांतरण के लिए रुपयों के साथ अन्य तरह का लालच भी दे रहे हैं, जिससे उनकी बेटी अजीब व्यवहार कर रही है। पिता का आरोप था कि आरोपी उनकी बेटी का ब्रेनवॉश करा रहे हैं। उन्हें शक था कि इस कार्य में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत अब्दुर रहमान समेत कई अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने मामले जांच शुरू की और पीड़िता की काउंसिलिंग कराई।
Agra के बाद Uttarakhand में धर्मांतरण के खेल का भंडाफोड़

Leave a comment
Leave a comment