वोटर लिस्ट में 18 लाख मृतकों के नाम
नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक हुई प्रक्रिया में 18 लाख मृतक मतदाता के नाम पाए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को उचित ठहराते हुए कहा है कि यह सूची से अयोग्य व्यक्तियों को हटाकर चुनाव की शुचिता को बढ़ाता है।
बिहार से शुरू कर पूरे भारत में मतदाता सूची के एसआईआर का निर्देश 24 जून को दिया गया। बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बीच, भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मंगलवार को कहा कि राज्य में अब तक 18 लाख से ज्यादा मृत मतदाताओं की सूचना मिली है. आयोग ने कोर्ट को बताया कि 18 जुलाई तक बिहार में 7,89,69,844 मौजूदा मतदाताओं में से 7,11,72,660 मतदाताओं (90.12 प्रतिशत) से गणना प्रपत्र पहले ही एकत्र किए जा चुके हैं।
चुनाव वाले बिहार में SIR पर चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 18,66,869 मृत मतदाताओं की सूचना मिली है, जबकि स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या 26,01,031 है। अब तक विभिन्न स्थानों पर नामांकित मतदाताओं की संख्या 7,50,742 और 11,484 ऐसे मतदाता हैं जिनका पता नहीं चल पाया है।
ये सभी मतदाता अपने निवास स्थान पर पाए गए मतदाताओं के अंतर्गत आते हैं। ऐसे मतदाताओं की कुल संख्या 52,30,126 है, जो कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल मतदाताओं (7,89,69,844) का 6.62 प्रतिशत है।
अब तक कुल मतदाताओं की संख्या 7,68,34,228 (कुल मतदाताओं का 97.30 प्रतिशत) हो गई है। एसआईआर के अनुसार, प्रकाशित होने वाली मसौदा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए, मतदाता के लिए सख्त शर्त यह है कि वह 25 जुलाई से पहले पूर्व-मुद्रित गणना प्रपत्र पर हस्ताक्षर करके उसे जमा करे।
चुनाव आयोग ने कहा कि जारी एसआईआर में यह सुनिश्चित करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं कि सभी पात्र मतदाता 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली मसौदा मतदाता सूची में शामिल हों।
बिहार में चल रहे SIR में आई चौंकाने वाली जानकारी

Leave a comment
Leave a comment