तिरुवनंतपुरम। भारत में 14 जून को आपातकालीन स्थिति में तिरूवंनतपुरम हवाई अड्डे पर उतरा ब्रिटिश रॉयल नेवी का लड़ाकू विमान एफ-35 आज यहां से रवाना हो गया। ब्रिटिश उच्चायोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार 14 जून को हाइड्रोलिक सिस्टम में संदिग्ध समस्या के कारण आपातकालीन लैंडिंग करने वाला यह विमान आज तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से स्वदेश के लिए रवाना हो गया। विज्ञप्ति के अनुसार छह जुलाई से तैनात एक ब्रिटिश इंजीनियरिंग टीम ने विमान की मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी की जिसके बाद ही यह विमान फिर से सक्रिय सेवा में लौट आया। विज्ञप्ति में कहा गया है “मरम्मत और अन्य तकनीकी समस्या को दूर करने में भारतीय अधिकारियों और हवाई अड्डे की टीमों के समर्थन और सहयोग के लिए ब्रिटेन उनका बहुत आभारी है। हम भारत के साथ अपनी रक्षा साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए तत्पर हैं।
गौरतलब है कि छह जुलाई को ब्रिटिश रॉयल एयर फ़ोर्स का एयरबस A400M एटलस सैन्य परिवहन विमान 24 सदस्यीय टीम (14 तकनीशियन और 10 चालक दल) के साथ ब्रिटिश लड़ाकू विमान F-35बी के आकलन और मरम्मत करने के लिए यहाँ उतरा था।
37 दिन बाद उड़ा ब्रिटिश लड़ाकू विमान F-35

Leave a comment
Leave a comment