नई दिल्ली। भारतीय सेना को आखिरकार 15 महीने से ज्यादा की देरी के बाद अपाचे एएच-64ई अटैक हेलिकॉप्टर का पहला बैच मिलने की उम्मीद है। यह ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर वेस्टर्न बॉर्डर पर अपनी लड़ाकू क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। डिलीवरी प्रोग्राम की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, पहले तीन हेलिकॉप्टर 22 जुलाई को भारतीय सेना की एविएशन कोर को सौंपे जाने की संभावना है।
भारतीय सेना ने 2020 में छह अपाचे अटैक हेलिकॉप्टरों के लिए अमरीका के साथ 600 मिलियन डॉलर की डील पर साइन किए थे, जिसकी डिलीवरी मई और जून 2024 के बीच होनी थी। हालांकि, सप्लाई चेन में रुकावट और अमरीका की ओर से तकनीकी समस्याओं के कारण बार-बार देरी से डिलीवरी की डेडलाइन दिसंबर, 2024 तक खिसक गई। प्लान के तहत छह हेलिकॉप्टर तीन-तीन के दो बैचों में आने वाले थे। दूसरा बैच इस साल के अंत में आने की उम्मीद है, पहला बैच अब तक भारत नहीं पहुंचा है, जबकि डेडलाइन को बीते एक साल से ज़्यादा का वक्त हो चुका है।
सेना को जल्द मिलेगा अपाचे हेलिकॉप्टर

Leave a comment
Leave a comment